
उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड का दौरा,अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सारूबेड़ा पंचायत के सिरका गांव में मनरेगा अंतर्गत 1 एकड़ क्षेत्र में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
मौके पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू श्री सुधीर कुमार से मांडू प्रखंड में अमृत सरोवर योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली वहीं उन्होंने वैसे सभी तालाबों जिनका निर्माण कराया जाना है एवं जिन का जीर्णोद्धार कराया जाना है से संबंधित कार्यों का नियमित निरीक्षण कर ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र मांडू का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में बागवानी, एग्रोफोरेस्ट्री मॉडल, कस्टम हायरिंग सेंटर, बकरी पालन यूनिट, टपक सिंचाई तकनीक, नई तकनीक एवं उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी आदि का निरीक्षण करते हुए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र मांडू डॉक्टर दुष्यंत कुमार राघव को ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से लाभान्वित करने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया वही कस्टम हायरिंग सेंटर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। दौरे के दौरान उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र मांडू में पौधारोपण भी किया।
अमृत सरोवर योजना के शुभारंभ के दौरान मांडू प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्यों, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी एवं कर्मी वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के निरीक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिकों अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button