
पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, 8379 करोड़ की लागत से बिछेगी लाइन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा है। गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और कानपुर के बाद प्रदेश की योगी सरकार आगरा में इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और यह 5 सालों में पूरी होगी। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से आगरा की 26 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा होगा. हर साल आगरा आने वाले करीब 60 लाख टूरिस्ट के लिए मेट्रो एक शानदार सेवा होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button