
पुरे हजारीबाग जिला में कोदवे उ.म. विद्यालय को स्वच्छता में मिला 27 वां स्थान
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी : जिला +2 उच्च विद्यालय हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ बच्चें जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के सर्वेक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवे को 27वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।पूरे हजारीबाग जिला में सरकारी विद्यालय कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के विद्यालयों की संख्या 1800 से अधिक है।जिसमें स्वच्छता के रूप में मात्र 38 विद्यालय को स्वच्छता अवार्ड दिया गया है.जिसमें डाड़ी प्रखंड के रबोध पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवे को 27वाँ स्थान प्राप्त हुआ।जिसमें विद्यालय के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार महतो,विद्यालय अध्यक्ष फुलचंद महतो एवं विद्यालय के बाल संसद स्वच्छता मंत्री निशा कुमारीतीनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।शिक्षक मुकेश कुमार महतो ने कहा कि हमारे विद्यालय को स्वच्छता मिशन की ओर से पूरे हजारीबाग जिला की ओर से 27 वाँ स्थान प्राप्त होने पर मुझे बहुत ही खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।यह श्रेय पूरे शिक्षकों एवं बच्चों को जाता है।विद्यालय परिवार को अवार्ड मिलने पर विद्यालय परिवार में खुशी का महौल है।प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद, शिक्षक मुकेश कुमार महतो,तारकेश्वर ठाकुर, सहदेव प्रसाद, गीता देवी, सुमित्रा देवी, मिथलेश कुमार महतो,सुनिता कुमारी, वार्ड सदस्य सह विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर गुलचंद महतो,अध्यक्ष फूलचंद महतो,सुदय कुमार महतो,विकास गंझु, कौशल महतो,रतन महतो ने बहुत बहुत बधाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button