2500/रुपये का सहयोग समाज सेवी संस्था पतरातु वेलफेयर सोसाइटी को दिया
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
इलाजरत बच्चे समीर के इलाज के लिए समाजसेवी ने दी सहयोग राशी । पतरातू : पतरातु प्रखंड के वरीय कांग्रेसी सह समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जय प्रकाश सिंह ननकी व उसके बड़े भाई रामप्रवेश सिंह ने शाहकौलनी के इलाजरत बच्चे समीर के इलाज हेतु 2500/रुपये का सहयोग समाज सेवी संस्था पतरातु वेलफेयर सोसाइटी को दिया। जय प्रकाश सिंह ननकी ने कहा कि उक्त बच्चे के पिता नहीं है और माता भी विकलांग हैं उनके ईलाज के लिए माननीय विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद के पहल पर उन्हे रामगढ़ सदर व आज रिम्स भेजा गया है, उनके यहां आय का उपार्जन करने वाले कोई ब्यक्ति नहीं है ऐसे में पतरातु वेलफेयर सोसाइटी के सम्मानित सदस्यों के द्वारा उनके इलाज हेतु प्रयास सराहनीय है और इस क्षेत्र के सभी लोग मदद के लिए आगे आयेंगे। मौके पर मुखिया व सोसाइटी के सदस्य किशोर कुमार महतो , राजु कुमार, संजय सिंह, संजय सिन्हा, मन्टु सिंह, राकेशवर पाण्डेय, आदि उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button