विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर किया जा रहा है लोगों को जागरूक
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: पूरे विश्व में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक की अवधि को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को नवजात बच्चों को 6 माह तक की अवधि तक स्तनपान कराने एवं इसके फायदों के प्रति जागरूक करना है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की द्वारा पूरे सप्ताह के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया मौके पर 2 वर्ष तक के हेल्दी बच्चों के माध्यम से अन्य माताओं को उनके बच्चों को भी हेल्दी बनाने के प्रति जागरूक किया गया वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में आए हेल्दी बच्चों के बीच उपहारों का भी वितरण किया गया। मौके पर माताओं एवं देखभाल कर्ताओं को बच्चो को स्तनपान कराने से उनके शारीरिक विकास पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके साथ चर्चा की गई।
स्तनपान के फायदे
इससे बच्चे के इम्यून सिस्टम को बढ़ावा मिलता है।
यह शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद करता है।
यह श्वसन पथ के संक्रमण, मधुमेह, एलर्जी रोगों जैसे संक्रमणों और बचपन में होने वाले ल्यूकेमिया के विकास के जोखिम को कम करता है।
यह बच्चे के संज्ञानात्मक कार्य को बढ़ाने में मदद करता है।
मां का दूध बच्चे के लिए बेहद पौष्टिक और स्वस्थ होता है, जो बच्चे को स्वस्थ वजन विकसित करने में मदद कर सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button