
श्री अग्रसेन स्कुल में तीन दिवसीय प्रतिगिता के दूसरे दिन विज्ञान,कला और शिल्प कला प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रदर्शन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :श्री अग्रसेन स्कूल गिद्दी सी वाशरी कालोनी में चल रहे तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रतियोगिता की शुरुआत डाडी प्रखण्ड भाग 2 की जिला पार्षद पिंकू देवी और समाजसेवी सुरेश कुमार बेदिया, शंकर बेदिया, सरिता सिंह, कुमारी किरन के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के संरक्षक उमेश राजगढ़िया विशेष रूप से मौजूद थे.कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पिंकू देवी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए और भी बेहतर कला का प्रदर्शन करने का संदेश दिया गया।दूसरे दिन बच्चों के बीच जुनियर वर्ग के लिए विज्ञान, कला और शिल्प कला की प्रतियोगिता हुई.जिसमें जूनियर वर्ग में सोलर सिस्टम ग्रुप और सीनियर वर्ग में वोल्कैनो एन्ड ग्रुप विजेता रहा.जबकि रंगोली की विजेता राधिका एन्ड ग्रुप रही.कार्यक्रम का संचालन साइका तस्लीम एवं समीर सिन्हा ने किया।। शिक्षकों में शमा खान, उषा बेदिया शिवानी प्रसाद, नूरी प्रवीण, सुमन कुमारी, रेशमा खान , प्रिया सिंह, रुचि सिंह, ने सहयोग किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button