
रामगढ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यो ने झारखंड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल को दी बधाई।
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ झारखंड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष के चुनाव में बसंत मित्तल का भारी मतो से जीत हासिल हुई है। बसंत मित्तल को 1484 वोट ओर अशोक भालोटिया जमशेदपुर को 983 वोट प्राप्त हुआ। इसी खुशी मे रामगढ जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने जीत का जश्न मनाया, लडू ओर मिठाईया बांटी और सभी सदस्य श्री मित्तल को जीत कि बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाई दी । शुभकामनाई देने वालो मे विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, रामगढ जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, दयाचन्द शर्मा, गोपाल शर्मा मनोज शर्मा इत्यादी अनेको लोग उपस्थित थे। कुल मतदाता 3586 जिसमे पोलिंग 2484 हुई। 24 जिलो मे 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे।मतगणना के लिए पतपेटीयो को रांची प्रमंडल मे लाया गया एवं दुसरे दिन रांची मे ही दोपहर 1 बजे से मतगणना आरम्भ हुआ ओर 3 बजे मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने परिणाम की घोषणा की। कि रेकॉर्ड मत से बसंत मित्तल विजये हुये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button