
पीएम मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का किया उद्धाटन, कहा- इनोवेशन और प्रयासों के कारण ही दुनिया महामारी में भी चलती रही
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को संबोधित कर रहे हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईएमसी को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, यह आपके इनोवेशन और प्रयासों के कारण ही है, कि दुनिया महामारी के बावजूद भी चलती रही। यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा अपनी मां के साथ एक अलग शहर से जुड़ा हुआ है, एक छात्र ने कक्षा में ना होने के बावजूद भी शिक्षक से सीखा।
उन्होंने कहा कि भारत के विकास में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। भविष्य में आगे बढ़ने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए हमें समय पर 5जी का रोल-आउट सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता है। तो चलिए भारत को दूरसंचार उपकरण, विकास, विनिर्माण और डिजाइन में एक वैश्वि केंद्र बनाने के लिए एक साथ काम करें। तकनीकी उन्नयन के कारण, हम हैंडसेट और गैजेट्स को अक्सर बदल देते हैं। क्या इंडस्ट्री सर्कुलर इकोनॉमी का निर्माण करने और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को संभालने हेतु सोचने के लिए एक टास्क फोर्स बना सकती है?
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button