सम्मेलन की शुरुआत नेमन यादव ने झंडोत्तोलन कर किया
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी होसीर एवं हेसालौंग शाखा का सम्मेलन सुरेश राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक, प्रखंड सचिव नेमन यादव उपस्थित थे। सम्मेलन की शुरुआत नेमन यादव ने झंडोत्तोलन कर किया. बाद में सभी साथियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया. सम्मेलन को उद्घाटन महेंद्र पाठक द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से देश में संप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है, जिसके कारण लोगों के बीच बढ़ती हुई महंगाई एवं बेकारी का मुद्दा नहीं बन पा रहा है । केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर सिर्फ नाच रही है। देश के सारे राष्ट्रीय संपदा को उद्योगपतियों एवं पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है। देश की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है। नोटबंदी जीएसटी और तालाबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया। आज देश की अर्थव्यवस्था समाप्त हो गई है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आम लोगों की क्रय क्षमता समाप्त होने के कारण हर आवश्यक वस्तुओं के लिए लोग तरस रहे हैं। राज्य सरकार केंद्र सरकार की कठपुतली बनी हुई है। केंद्र सरकार लगातार आम जनता पर कहर बरपा रही है ।इसीलिए जनता के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए सभी को आगे आना चाहिए। मोदी सरकार से लड़ने के लिए लाल झंडा के सिपाही ही उनका मुकाबला कर सकते हैं। सम्मेलन को नेमन यादव ने संबोधित करते हुए 23 सितंबर को हजारीबाग में होने वाली राज्य सम्मेलन के अवसर पर विशाल रैली में लोगों के शामिल होने की अपील की है ।सम्मेलन में सर्वसम्मति से होसिर के लिए दिनेश तूरी को सचिव ,सहायक सचिव यासीन अंसारी, कोषाध्यक्ष दसमी देवी को चुनाव किया हेसालौंग शाखा में कोलेश्वर भुईयां को सचिव चुना गया। जबकि हेसालौंग के लिए निर्विरोध पच्चू भुइँया को सचिव, सूरज भुइँया सह सचिव तथा कोलेश्वर भुइँया को कोषाध्यक्ष चुना गया है.सम्मेलन मे महेंद्र पाठक, नेमन यादव, दिनेश दूरी ,आसीन अंसारी ,दशमी देवी, कुलेश्वर भुईयां , छोटू भुईया ,गालों देवी अकेली देवी, चरका भुईयां , सुंदर भुईयां ,चिकन भुईया , अजय भुईया ,सूरज भुईयां , रोहित भुईयां सहित कई लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button