
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल (बालक/बालिका) प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने हेतु खिलाड़ी हुए रवाना
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल (बालक/ बालिका) प्रतियोगिता 2022-23 दिनांक 01 से 04 अगस्त 2022 तक कर्जन स्टेडियम, हजारीबाग में आयोजित होगा।इसी क्रम में जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ श्री हलधर कुमार सेठी के द्वारा रविवार को जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के बालक U-14 एवं U-17/बालिका U-17 प्रतियोगिता, 2022-23 के विजेता खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जर्सी और फुटबॉल देखकर रवाना किया गया। मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को रामगढ़ जिला का मान सम्मान बढ़ाने एवं प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने हेतु शुभकामनाएं दी।
इस दौरान टीम के साथ कमलेश कुमार, चंद्रिका चौधरी, निशा कुमारी, सुशील राम, विनोद कुमार, कमल कुमार महतो टीम के साथ प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर मो0 कमरुद्दीन, प्रकाश महतो, सूरज मुंडा सहित अन्य उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button