पतरातू प्रखंड स्थित पलानी झरना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के तहत हो रहे कार्यों का शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने पलानी झरने में अब तक हुए कार्यों का जायजा लेते हुए पलानी झरने तक पहुंच पथ, जमीन समतलीकरण, झरना स्थल तक सीढ़ियों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही उन्होंने कार्यों की नियमित समीक्षा कर जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button