
झारखंड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी की तस्वीर किया जारी, सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनाम
रांची। झारखंड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात वांछित उग्रवादी की तस्वीर जारी किया है। इन उग्रवादियों को गिरफ्तार और उनके द्वारा अर्जित संपति की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा झारखंड पुलिस के द्वारा की गई है।
PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है
झारखंड पुलिस के द्वारा PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है। जिनमें 25 लाख ईनामी दिनेश गोप, 15 लाख ईनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख ईनामी तिलकेश्वर गोप, दो लाख ईनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, दो लाख ईनामी अजय पूर्ति, दो लाख ईनामी सनिचर पूर्ति और दो लाख ईनामी मंगरा लुगुन शामिल है।
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
इन सातों उग्रवादियों और उनकी संपति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस अथवा रांची रेंज के डीआइजी के नंबर 9431706118, रांची एसएसपी 9431706136, खूंटी एसपी 9431706116, गुमला एसपी 9431706376, सिमडेगा एसपी 9431116444 और एसपी चाईबासा 9431706451 को सूचित करने का अपील झारखंड पुलिस के द्वारा आम लोगों से किया गया है। सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button