कुजू पुलिस ने बाइक चोरी में हुए गिरफ्तारी को लेकर किया प्रेस कॉंफ्रेंस, तीन को भेजा जेल
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
कुजू: बाइक चोरी व बरामदगी को लेकर कुजू पुलिस ने गुरूवार को ओपी परिसर में प्रेस कॉंफ्रेंस किया। प्रेस कॉंफ्रेंस के माध्यम से ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि गत 17 जुलाई को गत 17 जुलाई को शाम पांच बजे नईसराय निवासी इमरान खान पिता इस्लाम खान अपने अपाची बाइक संख्या जेएच24सी-3551 से रउता जंगल बकरी के लिए पत्ता लाने गया था। इस बीच जंगल से उसकी बाइक चोरी हो गयी। बाइक चोरी होने पर इमरान ने कुजू ओपी में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद टीम का गठन किया गया। 27 जुलाई की देर शाम चोरों द्वारा बाइक को बेचे जाने के लिए नईसराय की ओर जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने त्ववरित कार्रवाई करते हुए टीम में शामिल अनि कमलेश सिंह व सअनि शहनवाज खान समेत सशस्त्र बल ने पहुंचकर मास्टरमाइंड कारू मुंडा, सहयोगी दीपक मुंडा, अनिल मुंडा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में तीनों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जिसमें बताया गया कि जंगल में कारू मुंडा ने अपने सहयोगी दीपक व अनिल के साथ मिलकर पहले बाइक का हैंडिल तोड़ा और उसके बाद सड़क तक ले गया। बाइक को कारू मुंडा ने दस दिनों तक अपने घर में छिपा कर रखा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button