
भाजपा नेता भुइँया टोली वार्ड न.3 की समस्याओं से हुए रू ब रू
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड के गिद्दी पंचायत ख के तीन न. वार्ड के भुइँया टोली के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं.इनकी सुधबुध लेने वाला कोई नहीं है. इसकी जानकारी मिलते ही भुइँया टोली के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए गिद्दी के भाजपा नेता उनके द्वार तक पहुंचे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. भुइँया टोली के ग्रामीणों ने बताया कि उनके सामने सबसे विकट समस्या शुद्ध पेयजल की है. पेयजल के लिए चापानल है परन्तु वह भी ख़राब है.पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था कराने की मांग सीसीएल प्रबंधन एवं प्रखंड प्रशासन से उन्होंने की है.ग्रामीणों ने कहा कि उनके घरों में शौचालय का निर्माण भी हुआ था परन्तु वह भी देखरेख के अभाव में धंस गया है. जिससे उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. साथ ही बहुत लोगों का आधार शुद्धिकरण नहीं किया जा रहा है, मतदाता सूचि में कई लोगों का नाम सूचीबद्ध नहीं है कई लोगों के पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है एवं वृद्धा पेंशन आदि का भी लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है.लिहाजा उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गयी है.उक्त बातों की जानकारी भाजपा के वरीष्ठ नेता राजू रंजन तिवारी, भाजपा हजारीबाग महिला जिला मंत्री नमिता कुमारी ने दी. भाजपा नेता द्वारा तमाम समस्याओं की जानकारी डाड़ी बीडीओ संतोष गुप्ता को दी.बीडीओ ने जल्द ही समस्याओं से निपटारा दिलाने का आश्वासन दिया.उनके साथ वार्ड न.3के सदस्य मुकेश कुमार मौजूद थे.जबकि प्यासो देवी,पार्वती देवी, नीतू देवी, मीनू कुमारी,अंजनी देवी, दिनेश मुंडा, राणा गंझू, गीता देवी,कुंती देवी आदि उपस्थित थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button