अनुदान के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरने का समय 7 सितंबर तक
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर में अपनी मांगो के समर्थन में वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में तमाम शिक्षक एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर चले गए. जिससे छात्रों का पढाई पूरी तरह से प्रभावित हुआ. मांगो के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुदान के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरने का समय 7 सितंबर तक बढ़ाया जाए, परिषद द्वारा स्कुल कॉलेजों को बेवजह जांच किए जाने का विरोध, 25वर्षों से पढ़ा रहे शिक्षकों को बीएड की अनिवार्यता नहीं है,परन्तु फिर भी परिषद् द्वारा बीएड का प्रमाण पत्र की बेवजह मांग का विरोध करते हुए तमाम शिक्षकगण के द्वारा महाविद्यालय गेट के समक्ष एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया गया. इस मौके पर खेमनाथ महतो, दीपचंद महतो, अजय कुमार वर्मा, मंसूर आलम, महावीर स्वांसी, डॉ.जगतपाल हुण्डवार, वासुदेव प्रसाद, दानो महतो, बरुन कुमार, देवेंद्र कुमार, कैलाश राणा, विनीता कुमारी, कुमार विनोद, सीता रानी, सुनीता कुमारी, कुमारी मुन्नी, पुष्पा कुमारी, अभिमन्यु स्वांसी, मनीष, मुरली, लाक्षो, बलराम आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button