किला मंदिर में 350 लोगों को लगा कोरोना का डोज रोटरी रामगढ़ कैंट व किला मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त नेतृत्व में लगा शिविर
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
स्थानीय किला मंदिर के प्रांगण में किला मंदिर प्रबंध समिति एवं रोटरी रामगढ़ कैंट की ओर से रविवार को नि:शुल्क बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 350 लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के डीएस डॉ उदय श्रीवास्तव ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपने संबोधन में डॉ उदय श्रीवास्तव ने कहा कि किला मंदिर के शिविर काफी लोगों ने प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगवाया। बूस्टर डोज कोरोना का संजीवनी है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो लोग अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिए है, वे निकट के अस्पताल में अपना बूस्टर अवश्य लगा ले। कार्यक्रम में किला मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व चैंबर अध्यक्ष अनुप कुमार उर्फ बाबू साहेब, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, बलजीत सिंह बेदी, महासचिव डॉ संजय सिंह, रोटरी रामगढ़ कैंट के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव राहुल जैन, कांता सोबती, जेपी सिंह और मंदिर प्रधान पुजारी मुरारी मोहन शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। शिविर में 15 वर्ष से उपर आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति, महिला व बच्चे को बूस्टर डोज लगाया गया। शिविर पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होकर शाम चार बजे समाप्त हुआ। भारी बरसात के बावजूद भी डोज लगानेवाले के लिए लोगों की गई थी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button