डीएवी आरा के छात्र-छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन फोटो 01 सफल बच्चे के
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
कुजू: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का जारी परीक्षाफल में डीएवी आरा कुजू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में कुल 163 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें प्रथम स्थान अक्षत कुमार ने 96.2%, दूसरा स्थान रूद्र प्रसाद साहु ने 92.8%, तीसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी को 91.8%, जय पोद्दार को 91.8% मिला। वही, 12वीं विज्ञान में कुल 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 95 %विद्यार्थियों ने पास किया। प्रथम स्थान बादल कुमार को 91.2%, दूसरा स्थान पर अंकिता राणा को 90.4%, तीसरा स्थान पर तानिया प्रसाद को 88.4% अंक मिला। 12वीं वाणिज्य संकाय में कुल 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें 96%विद्यार्थियों ने पास किया। पहला स्थान पर स्नेहा सलोनी को 90.6%, दूसरा स्थान पर भरत शिवराम सिंह को 89%, तीसरा स्थान पर ऐश्वर्या कुमारी को 87.6% अंक मिला। 12वीं कला संकाय में कुल 27 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने पास किया। पहला स्थान सकलेन फिरदौस को 93.6%, दूसरा स्थान प्रिया कुमारी को 79.6%, तीसरा स्थान आकाश कुमार को 77.8% अंक मिला। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नकुल प्रसाद यादव ने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button