संस्कार भारती इकाई रायगढ़ के कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन

रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट

सर्वाधिक प्रचलित व देशभक्ति के रस में भीगे महारथियों से सुसज्जित कला व साहित्य सह समाज प्रेरक संस्था संस्कार भारती रायगढ़ इकाई के तत्वावधान में आयोजित गत गुरु पूर्णिमा विशेष बैठक में कार्यपरायणता को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से तमनार के मूलनिवासी सर्वाधिक प्रचलित कवि अजय पटनायक ‘मयंक’ को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है तथा सहमहामंत्री का दायित्व तमनार से ही संबंधित प्रख्यात श्रृंगार कवि तेजराम नायक जी को ससम्मान दायित्व दिया गया जिससे समूचे तमनार क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।
मॉं भारती की सामूहिक वंदना के बाद गुरु सम्मान हेतु कला प्रवीण गुरु मनोज श्रीवास्तव जी को शाल श्रीफल व पुष्पहार से सम्मानित किया गया तत्पश्चात महामंत्री के रूप में अजय पटनायक तथा तेजराम नायक जी को सहमहामंत्री का दायित्व दिया गया इसी क्रम में प्रमुख कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रायगढ़ से अरविंद सोनी ‘सार्थक’ जी को भी अगुवाई प्रमुख का प्रमुख दायित्व दिया गया है। अगले चरण में एक सरस कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी आतिथेय कवियों ने रचना के माध्यम से गुरु की महिमा को सम्मुख रखा । इस गोष्ठी में चक्रधर समारोह,आगामी बैठक नियमावली ,छंदीय रचना एवं सर्वविशेष आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सुबह 6:30 बजे वंदेमातरम् के वास्तविक संपूर्ण गान को देशव्यापी रुप देने पर भी विचार रखा गया।
अंत में आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ जिसमें सहर्ष सहभागिता अध्यक्षा सुभदा तामस्कर,सुधा देवांगन,अरविंद सोनी,मनोज श्रीवास्तव,अजय पटनायक, तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,आरती मेहर,इंदु साहू, अनुराधा शर्मा आदि की रही ,उक्त जानकारी गुलशन खम्हारी जी ने दिया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.