विधायक अंबा प्रसाद ने हरली पंचायत के सभी टोला एवं ग्रामों का किया पुन: दौरा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने दिन शुक्रवार को पुन: बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत के विभिन्न ग्राम एवं टोला का दौरा किया| ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व विधायक के द्वारा उक्त पंचायत के डमभाबाडीह, बेलाबैलतोल, हरिजन मोहल्ला का दौरा किया गया था जिसके बाद छूटे हुए ग्राम का दौरा दिन शुक्रवार को किया गया एवं ग्रामीणों की समस्या तथा उनके समाधान को लेकर सार्थक प्रयास की गई|
दिन शुक्रवार को विधायक ने हरली पंचायत भवन हाई स्कूल एवं विवाह भवन मे ग्रामीणों के साथ बैठक किया एवं क्षेत्र कि समस्याओं को जाना, इस क्रम में विधायक जी ने टोला टोला जाकर जन चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद सैकड़ों महिला-पुरुष की समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग में उक्त समस्याओं के निदान के लिए पहल की और क्षेत्र में जर्जर पड़े सड़क,नाली, पीसीसी, पेयजल,पुल पुलिया निर्माण के लिए संबंधित विभाग में वार्ता कर काम को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया।
सभी गांवो में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया| मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को अधिक से अधिक चापाकल लगवाने ,खराब चापाकल को बनवाने,कुआं मरम्मती, पीसीसी निर्माण, विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन तथा अन्य पेंशन से जुड़ी समस्याओं को रखा| इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र के हर एक हिस्सों में पहुंचने का काम किया जा रहा है, विकास से कोसों दूर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम जारी है| विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है|
मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश साव, संतोष राणा, सुरेश महतो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button