मेधा दूर सेंटर भुरकुंडा पर किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरुकुंडा स्थित गांधी स्कूल के समीप मेधा दूध सेंटर पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों ने कहा है कि पिछले 6-8 महीनों से दूध के रेट में हेराफेरी की जा रही है। इस सेंटर में किसान काफी वर्षों से दूध दे रहे हैं। पिछले कई सालों में इस तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई थी लेकिन पिछले छ: आठ महीनों से दूध के रेट में बड़ी मात्रा में हेराफेरी की जा रही है। दूध का रेट मशीन के द्वारा नापा जाता है बेस्ड ऑन मैप और फैट। यहां पर पिछले 2 महीने से किसानों का दूध का रेट 50 तो 50 कभी 55 आता है, लेकिन जब भी मोबाइल में मैसेज आता है कंपनी के द्वारा तो रेट 40 तो कभी 45 आता है। इसकी शिकायत जब की जाती है तो कंपनी के स्टाफ मशीन खराब होने का हवाला देते हैं। पिछले दो-तीन महीने से यही सिलसिला चल रहा है और किसान बार-बार मांग कर रहे हैं की मशीन को जल्द से जल्द बदल दिया जाए। वही कंपनी वाले मशीन को बदलने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिख रहे। इस पर सवाल उठाया जाता है तो कंपनी वाले किसान को बोलते हैं कि दूध लाना बंद कर दो। किसानों का कहना है कि हम पिछले 5 साल से दूध देते आ रहे हैं। इस गड़बड़ी को जल्द से जल्द सुधार किया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button