सांसद प्रतिनिधि कुण्टू जी ने अपने माता-पिता का एक साथ पुण्यतिथि मनाया
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के माताजी एवम पिताजी की शुक्रवार को पुण्यतिथि थी,इस अवसर पर अपने आवास पर उन्होंने पूजा पाठ करवाया जिसमे करीबी रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों के साथ आस पड़ोस के हजारों लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी एवं भोज का हिस्सा बनें।
तत्पश्चात उन्होंने डिवाइन ओंकार मिशन में सपरिवार जाकर करीब चार सौ गरीब लोगों को अपने हाथो से लंगर सेवा देते हुए उन्हें भोजन करवाया।
साथ हीं वहां निवास करने वाले अनाथ बच्चों को उन्होंने कॉपी,कलम और पाठ्य सामग्री भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी के माध्यम से एक विज्ञप्ति जारी कर कुंटू बाबू ने मिडिया को बताया की अजीब संयोग है की मेरे
माताजी स्वर्गीय अनुराधा देवी का देहांत 1जुलाई 2020 और पिताजी स्वर्गीय ध्रुव कुमार जी का देहांत एक वर्ष बाद 1 जुलाई 2021 को हुआ,साथ ही उन्होंने बताया की ये अजब संयोग है की जिस दिन पिताजी का देहांत हुआ उसी दिन उनका जन्मदिन भी था।
स्वर्गीय ध्रुव कुमार के ज्येष्ठ दामाद प्रशांत प्रेम ने डिवाइन ओंकार मिशन के संचालक राजेश नेगी उर्फ किट्टू के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर संस्था को ग्यारह हजार रुपए दान स्वरूप भी दिए।
पुण्यतिथि समारोह में धनंजय कुमार उर्फ श्याम बाबू,पवंजय कुमार उर्फ बंटी बाबू एवं समस्त परिवार का भरपूर सहयोग रहा जिसके कारण भव्यता के साथ समारोह संपन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button