अग्निपथ योजना अविलम्ब वापस ले केंद्र सरकार; ममता देवी

झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा

रामगढ़ के सुभाष चौक के समीप कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया तथा संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष सोनी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह सत्याग्रह आंदोलन के प्रभारी श्रीमती ममता देवी मौजूद थी अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा है आनन-फानन में बिना सोचे समझे गलत नीतियों और योजनाओं को जनता पर थोपते रही हैं जिसके कारण जनता परेशान होती रही है इस बार पुनः केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के साथ इस तरह का कार्य किया है आनन-फानन में अग्निपथ योजना को लागू कर एक झटके में युवाओं के भविष्य और देश सेवा की भावना को चकनाचूर कर दिया है श्रीमती ममता देवी ने केंद्र सरकार से इस योजना को अविलंब वापस लेने की मांग की कार्यक्रम को बलजीत सिंह बेदी,सीपी संतन, राजेंद्र नाथ चौधरी,शांतनु मिश्रा, संजय साव, समसूद खान,राम विनय महतो, लक्ष्मण महतो,जकाउल्लाह, रुपेंद्र महतो ,सुधीर मंगलेश, अजीत करमाली, कैसर इमाम, ओम कुमार इत्यादि ने संबोधित भी किया सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस योजना की निंदा करते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की तथा आंदोलनकारी नौजवानों से अपील किया कि वह हिंसा ना करें और शांतिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से अपना आंदोलन चलाकर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखें। साथ ही साथ सभी वक्ताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के नौजवानों के साथ है उनके हक और अधिकार के लिए कांग्रेस पार्टी तब तक आंदोलन करेगी जब तक यह योजना केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेती है। मौके पर मिथिलेश गुप्ता,बजरंग महतो, जनार्दन पाठक, अनिल मुंडा, कमलेश महतो, जेके अग्रवाल, राजू वर्मा, संजीव गुप्ता, भीखू चिंगारी, गौरी शंकर महतो, आसिफ इकबाल, शहजाद खान, राजा खान,टिंकू खान, गुलाम सरवर, रीना राय,जोया प्रवीण, गगन करमाली,गुलाम अली, राजन करमाली, असमत राजा, गुलाम अली, आजाद सिंह,प्रदीप बेदिया, तस्लीम अहमद, प्रदीप महतो, छोटन महतो,विकास महतो,दिनेश महतो, नंदू महतो, ताहिर अली, दिलीप महतो ,शाहनवाज अंसारी, उत्तम महतो,मानिक पटेल, एहतेशाम,सुजीत करमाली, मनीष पटेल इत्यादि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.