ज्यादा मात्रा में पानी पीने से स्वास्थ्य होगा बेहतर : मेजर सत्यप्रकाश पांडेय
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
मारंगमरचा पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में सद्भावना सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मारंगमरचा पंचायत के विभिन्न गांवों से दर्जनों मरीज पहुंचे थे। इस दौरान आर्मी में मेजर पद पर कार्यरत डॉ सत्यप्रकाश पांडेय के द्वारा सभी मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। मौके पर मेजर सत्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि शिविर में ज्यादा मरीज बीपी और शुगर के पाएं गए है। सभी मरीजों को बेहतर तरीके से खाना खाने की बात कही गयी हैं। साथ ही प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की बात कही गईं । मेजर सत्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क था। आगे भी रामगढ़ जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर लोगो का स्वास्थ्य जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन फौजी जिम के। निदेशक ज्वाला सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। आयोजित शिविर में पंचायत की मुखिया बंसती देवी भी शामिल हुई। मौके पर ज्वाला सिंह, रिझु दांगी, कैलाश महतो, दिवाकर महतो, बिरसी देवी, संजोती देवी, कमली देवी, बालको देवी , रवि प्रजापति आदि थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button