गिरीडीह के प्रशिद्ध शिक्षाविद दिनेश्वर वर्मा ने राँची विश्विद्यालय के कुलपति को किया सम्मानित !
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
गिरिडीह :गिरीडीह जमुआ निवासी +2 टी के एन के उच्च विधालय जनता जरीडीह के पूर्व प्रधानाध्यापक व झारखंड सरकार द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित श्री दिनेश्वर वर्मा ने राँची में राँची विश्विद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को सम्मानित किया ! श्री दिनेश्वर वर्मा ने नवनियुक्त कुलपति डॉ अजीत सिन्हा को सम्मानित करते हुए उन्हें ढेर सारा बधाई दिया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना किया ! ज्ञात हो श्री दिनेश्वर वर्मा ग्राम नईटाँड़ के निवासी हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे चुके हैं ! श्री वर्मा ने अपना शिक्षा प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी कोलकाता से 1968-71तक हासिल किया था उस वक़्त विश्विविद्यालय का नॉन बंगाली छात्र के जन प्रतिनिधि भी रहे ,इन्होंने अपना शिक्षक प्रशिक्षण गंभरिया बीएड ट्रेनिंग कॉलेज से किया , इन्होंने अपने शिक्षा के बाद शिक्षक के रूप में पहला योगदान भंडारों उच्च विद्यालय में दिया उसके उपरांत इनका ट्रांसफर धनबाद गोमो गर्ल्स उच्च विद्यालय में हुवा वहाँ लगभग कई साल की सेवा उपरांत उच्च विद्यालय जनता जरीडीह में योगदान दिया जहाँ इनके द्वारा उस इलाके में शिक्षा की ज्योति जलाई गई जो पूरे इलाके में शिक्षण परिवर्तन के क्षेत्र में अचुक क्रांति आई ! वर्ष 2010 में इनके सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षा के क्षेत्र में अचूक परिवर्तन हेतु इन्हें झारखंड सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल के हाथो उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दे कर सम्मानित किए गए ! सेवानिवृत्त के उपरांत इन्होंने गिरीडीह कस्तूरबा विद्यालय में लगातार करीबन 7 सालों तक शिक्षा दान किया ! श्री दिनेश्वर वर्मा को कई संस्थाओं , सामाजिक संगठनों के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतू विशिष्ट सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं ! श्री वर्मा आज भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में वयापक सुधार हेतु सतत प्रयत्नशील रहते है इसके फलस्वरूप श्री वर्मा ने पिछड़ा क्षेत्र गिरीडीह जिला में वर्ष 2016 में एक विश्विद्यालय ( पार्श्वनाथ अन्तराष्ट्रीय विश्विद्यालय )की स्थापना की परिकल्पना की थी जिसके फलस्वरूप पूरे गिरीडीह में उच्च शिक्षा को लेकर लोगों में बड़ी जागरूकता आई ! श्री वर्मा पार्श्व इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं !इस मुलाकात में श्री दिनेश्वर वर्मा के साथ उनका बड़ा बेटा व उच्च विद्यालय बदडीहा के वरिष्ठ शिक्षक श्री दीनदयाल प्रसाद थे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button