
केरेडारी प्रखंड के ग्राम बुंडू एवं बेंगवरी के ग्रामीणों को विधायक के प्रयास से मिला ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के देवी मंडप तुरी टोला मे 10 दिनों से तथा बेंगवरी मे विगत 5 दिनों से अंधकार में रह रहे लोगों को स्थानीय विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद के अथक प्रयास एवं सहयोग से 100-100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया गया| दोनों ग्राम पंचायत में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गर्मी के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था एवं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक को दी जिसके बाद विधायक अंबा ने विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए दोनों ग्राम पंचायत में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया| ट्रांसफार्मर मिलने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, बुंडू पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, रंजीत जी, पंचायत समिति सदस्य रोहित, पवन, जागेश्वर साहू, सूरज राम, राजेंद्र राम, संतोष तुरी, रंजीत साहू, सागर कुमार गुप्ता, नरेश साहू, हेमलाल साहू, संजीत कुमार, मनोज कुमार समेत समस्त ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button