
एलडीएम पब्लिक स्कुल डाड़ी में खतियानी भाषा संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी: एलडीएम पब्लिक स्कूल, डाडी में खतियानी भाषा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता कुलदीप महतो एवं संचालन दिलीप महतो के द्वारा किया गया. बैठक का आयोजन टाइगर जयराम महतो के निर्देशानुसार द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खतियानी भाषा संघर्ष समिति के केन्द्रीय सदस्य मोतीलाल महतो शामिल हुए। तत्पश्चात् सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया.जो निम्न हैं:-1• डाडी प्रखंड क्षेत्र में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।2•1932 खतियान को लागू करायी जाए।3•1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति नियमावली बनायी जाय 4•टाइगर जयराम महतो की सभा डाडी प्रखंड क्षेत्र में किया जाय आदि।
बैठक में मुख्य रूप से राजेश झारखण्डी,खतियानी भाषा संघर्ष समिति केन्द्रीय सदस्य, कमलनाथ महतो एलडीएम पब्लिक स्कूल डाडी के संस्थापक, अविनाश कुमार,रवि कुमार, रामचंद्र महतो, जागेश्वर महतो, सीताराम महतो, सुरेश बेदिया, तालों मराण्डी, कमलनाथ महतो, वकील अहमद, अर्जुन बेदिया,कुमेश्वर महतो, धनंजय कुमार,राजा प्रजापति,संजीत प्रजापति, अमित महतो, रामप्रसाद भुईयां इत्यादि खतियानी लोग शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button