
जल- जंगल – जमीन की सुरक्षा के लिए कल 4 अगस्त को हेसला ग्रामीणों की रैली भ्रमण होगा। इसकी अंतिम तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई।
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
ग्राम-हेसला में हेसला,मनुवा के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कल दिनांक 4 अगस्त 2022 को जल ,जंगल- जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से जल, जंगल जंगल की जमीनों की सुरक्षा के लिए ग्राम- हेसला से 10:00 बजे ग्रामीणों की रैली मार्च शुरू होकर नईसराय पुराना पुल,फोरेस्ट आफिस होते हुए,माईन्स रेस्क्यू होकर डॉक्टर कॉलोनी के समीप से वापस होंगे।
उक्त रैली- मार्च में बड़ी संख्या में ग्राम-हेसला,मनुवा,महतो टोला बिन्झार एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण ,रैयत शामिल होंगे
बैठक में महावीर बेदिया, प्रदीप बेदिया, कोलेश्वर बेदिया, महावीर बेदिया, गौतम बेदिया,प्रकाश बेदिया, रतन बेदिया, अर्जुन बेदिया, प्रेमचंद बेदिया, राजू बेदिया, कैलाश बेदिया, कामदेव बेदिया, रूपलाल बेदिया, छोटे लाल बेदिया, संजय बेदिया, प्रयाग बेदिया, लालकु बेदिया रामकुमार बेदिया,अजय बेदिया,नन्दलाल बेदिया,प्रदीप बेदिया, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button