रतवे व छोटकी डूंडी में उप डाक घर का हुआ उदघाटनफोटो 01 उदघाटन करते
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
कुजू: रतवे एवं छोटकी डूंडी पंचायत में गुरुवार को दो अलग-अलग उप डाक घर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मरार शाखा के अधीन चलने वाले इन शाखाओं को अपने-अपने पंचायत में मुखिया आसमा खातून एवं रामसेवक कुमार महतो ने विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि करीब 30 से 35 हजार आबादी के बीच मात्र एक उप डाकघर था। जिसके कारण ग्रामीणों को अपने कार्यों में बहुत ही परेशानी होती थी, लेकिन इस उप डाकघर के खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिलेगी और वे आसानी पूर्वक अपने जमा पूंजी, निकासी, पत्राचार आदि कार्यों को कर सकेंगे। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शाखा का खोलने का मुख्य उद्देश्य लोगों के अन्दर बचत की भावना को बढ़ाना है। साथ ही साथ उनके भविष्य को भी सुरक्षित करना है। उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों में मेल ओवरसियर प्रदीप कुमार, मरार शाखा के डाकपाल विजय कुमार पांडेय, ग्रामीण डाक सेवक संघ के सर्वेश कुमार, ग्रामीण डाक सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो नसीम अख्तर, पंचायत समिति सदस्य निशा देवी, रीना कुमारी, अब्दुल कुदूस अंसारी, मो नफीस आलम, लालकेश्वर महतो, मो सिराजुद्दीन अंसारी, बोधराम महतो, पूषण महतो, कैलाश महतो, बृजलाल महतो, रेनू देवी, बहादुर, डालचंद आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button