जिंदल ने दिया धोखा,फरियादी बेरोजगार करेंगे हड़ताल
रायगढ़़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट्
रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में स्थित कोल माइंस गारे पेलमा 4/1 के खिलाफ बेरोजगार युवा ने मोर्चा खोल दिया है। माइंस से प्रभावित ग्रामीणों ने रोजगार की मांग करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर रोजगार दिलाने का आह्वान किया है। बेरोजगार युवाओं को जिंदल प्रबंधन द्वारा रोजगार नहीं दिये जाने पर आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम कर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि गारे पेलमा 4/1 कोलमाइंस ग्राम जांजगीर में संचालित है । जहां कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा है। जेएसपीएल के द्वारा ग्रामीणों की जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया है। जिस वजह से उनके पास जीवन यापन के लिए कोई और दूसरा उपाय नहीं है। प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करते वक्त हर परिवार के लोगों को प्लांट में नौकरी देने की बात कही गई थी। ग्रामीणों के द्वारा रोजगार की मांग कंपनी प्रबंधन से कई बार की जा चुकी है। लेकिन आज तक उन्हें रोजगार नहीं मिल पाया है।
बेरोजगार ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर सूचित किया गया है कि अगर उन्हें 14 जून तक कंपनी प्रबंधन के द्वारा रोजगार नहीं दिया जाता है, तो वे 15 जून से डायमंड चौक माइंस डोंगामहुआ के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करेंगे और भूख हड़ताल भी किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button