ओनली वन अर्थ थीम’ के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी.एन.साह ने कहा की पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है । अतः आज के दिन लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए की पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एम. रज़ीउद्दीन ने कहा की पर्यावरण को दूषित करने में मानवीय गतिविधियाँ ही जिम्मेेदार है । इन गतिविधियों ने प्रकृति के रूप को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है । अतः मनुष्य को चाहिए की वह पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित कर संतुलित जीवन जीए । कुलसचिव महोदय ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजू तिवारी ने विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ परिसर में वृक्षारोपण का कार्य कर प्रकृति को संरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए कहा की हमारा पर्यावरण हमारे रवैये और अपेक्षाओं का आइना होता है । इस दिवस पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी. तम्मी नायडू ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा की प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारे पर्यावारण की स्थिति दिन-ब-दिन गिरती जा रही है जिसे हम सभी को देश के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में भूगोल एवं शिक्षा-शास्त्र विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, तकनीकी सलाहकार डॉ. अनिल कुमार, समेत विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण, छात्र छात्राएँ मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button