गाँव की सरकार बनने को लेकर मतदाताओं ने कहा कि हाय यह कैसा लोकतंत्र है, जहां वोटतंत्र पर नोटतंत्र भारी पड़ गया

झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा

गिद्दी: पंचायत चुनाव का दौर खत्म हो चूका है.परन्तु गाँव की सरकार बनने को लेकर मतदान का प्रतिशत देखकर मतदाताओं में जहां मायूसी छायी हुई है.वहीं मतदाता को यह कहते सुना जा रहा है कि हाय यह कैसा लोकतंत्र है जहां वोट तंत्र पर नोट तंत्र भारी पड़ गया. इतना ही नहीं दारु और मुर्गा खाने की लत ने उन्हें खुद पांच वर्षों तक कुड़क मुर्ग़ी बनने को मजबूर कर देगा. दारू मुर्गा खाकर मतदान करने पहुंचने वाले मतदाता सचमुच उन्ही को अपना कीमती मत दिया या फिर अपने मत(मति) का सही इस्तेमाल कर सही व्यक्ति को ही अपना कीमती मत(वोट) दिया.यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा. कुल मिलाकर यह कहना अतिश्योक्ति होगी की गाँव की सरकार बनाने के लिए वोटतंत्र पर नोटतंत्र भारी पड़ गया. जिन्होंने खा पीकर अपने मत का दान किया है वे अपने आपको दूसरे के हाथों गिरवी रखने का काम किया है.खाने पीने वाले लोग ही अपने अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की बता रहे हैं.परन्तु एक सच यह भी है कि तमाम मतदाता ऐसे नहीं हैं.इसमें सबसे बडे दोषी हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कुछ नासमझ मतदाताओं को अपने पैसे से वोट को प्रभावित की जुर्रत करते हैं या की है. बहरहाल मतदाताओं की चुप्पी भी कई संशय की स्थिति बनाने में जुटे हैं. हुई है. वैसे उनकी यही चुप्पी प्रत्याशियों की दिल की धड़कनों को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं.वैसे प्रत्याशी जो अपने को अपनी मेहनत व विकास किए जाने का दंभ भरते हुए अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.वे बिल्कुल बिंदास हैं.वे थोड़ा सा जोड़ घटाव कर शांत चित्त हैं.संशय की स्थिति उन्हें ही है जिन्होंने वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे और दारू मुर्गा का खेल खेला खेला है. फिलहाल मतगणना की तारीख नजदीक आते देखकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज़ होती जा रही है.चौक-चौराहों से लेकर पान की गुमटी और चाय की चुस्कियों के साथ जीत हार को लेकर चर्चा-परिचर्चा का दौर जारी है.कोई अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं, तो कुछेक जो वोटरों को अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुर्गा दारु और पैसे के बल पर वोटरों को लुभाने का काम किया है उन्हें जीता हुआ बतलाकर विजयी जुलुस निकालने की तैयारी में जुटे हैं.मिठाइयां खिलाने का भी दौर जारी है.परन्तु ठीक इसके विपरीत जिनके पास उक्त चीजों की कमी है वैसे कुछ प्रत्याशियों के चेहरे बुझे हुए दिखलाई पड़ रहे हैं. वैसे 24मई को ही बैलेट बॉक्स में 2जीप,14मुखिया,14पंसस,सहित 91वार्ड सदस्यों के किस्मत मतदाताओं द्वारा कैद कर दिया गया है. उनके भाग्य का पिटारा31मई को खुलेगा और उसी दिन गाँव की सरकार बनाने के लिए उनका किस्मत का फैसला हो जाएगा.परन्तु मतदान समाप्त होने के बाद जो चर्चा- परिचर्चा जारी है.उसमें जहां लोग वोटिंग के हिसाब से अपने प्रत्याशियों की जीत-हार का आकलन करते दीख रहे हैं.उसमें जिला पार्षद के कुल 11 प्रत्याशियों में डाड़ी भाग एक से सर्वेश कुमार सिंह और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नंद कुमार महतो में मुख्य रूप से मुकाबला होने की संभावना है.वहीं भाग दो से भाजपा समर्थित नमिता कुमारी और पिंकू देवी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना नजर आ रही है. जबकि मुखिया के लिए हेसालौंग पंचायत में सीमा देवी और पूनम देवी के बीच कांटेदार मुकाबले के आसार हैं.वहीं बलसगरा पंचायत में बलदेव राम और सुदर्शन भुंइया में टक्कर होने की संभावना है. जबकि गिद्दी क में कविता सिंह, प्रमिला देवी और खुशबु देवी के बीच टकराहट की संभावना बनी हुई है.वहीं गिद्दी ख में प्रेमलता सिन्हा और उषा देवी में मुकाबले के प्रबल आसार है. गिद्दी ग पंचायत में हीरालाल गंझू की स्थिति सबसे अच्छी बताई जा रही है.वहीं रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत में बैजंती देवी और लता सिंह में जोरदार टक्कर की संभावना है.जबकि रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में सुभाष कुमार वर्मा, प्रदीप रजक और गुंजन साव में मुख्य मुकाबले के आसार है. मुखिया पद के लिए कनकी पंचायत में लक्ष्मी देवी,पूनम देवी और रानी प्रवीण में किसका पलड़ा भारी पड़ता है यह तो मतगणना होने के बाद ही पता चल पाएगा.वहीं डाड़ी पंचायत में पूर्व पार्षद लखनलाल महतो, मनोज राम,अनीता देवी और टिकेश्वर महतो के बीच मुकाबले की उम्मीद जतलाई जा रही हैं. इस बार कई पंचायतों में बदलते मतदाताओं के मुड का खामियाजा किसे भुगतना पड़ेगा. लोकतंत्र पर नोटतंत्र भारी पड़ा है या नोटतंत्र पर लोकतंत्र हावी रहा है.यह तो मतदाताओं का पिटारा बैलेट बॉक्स में बंद पड़े मत की गणना के उपरांत ही पता चल पाएगा. इस बार कई पंचायतों में परिवर्तन का डंका बजता है या फिर वही फिर से सत्ता पर काबिज होते हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.