पेट्रोल डीजल पर गुमराह कर रही केंद्र सरकार– टीएस सिंहदेव
रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पियूष पटनायक
छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का दो दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ आगमन हुआ।वे सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के विषय लोगों को गुमराह कर रही है। पेट्रोलियम पदार्थों में एक्साइज ड्यूटी,सेस और वैट तीन प्रकार के कर लगाए जाते हैं। एक्साइज पर एकचालीस प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकारों को मिलता है। केंद्र ने इसे कम ही किया है। केंद्र सरकार राज्यों पर नियमों को थोप रही है। राज्य सरकारों को वैट कम करने कहा गया है।इससे राज्य के मुश्किलें बढ़ रही हैं। उन्होंने मौजूदा जीएसटी व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि वैट को हटा जीएसटी लागू किए जाने से राज्य को तीन हजार करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। इसमें परिवर्तन हेतु जीएसटी काउंसिल की बैठक में आवाज़ उठाई जाती है किंतु केंद्र सरकार इस पर विचार करने के बजाय एक पक्षीय फैसले से भेदभाव करती है।
स्वास्थ्य मंत्री हसदेव जंगल की कटाई से खुश नहीं हैं।कहते हैं कि हसदेव अरण्य में पेड़ों को नहीं काटा जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बंजर स्थान से कोयला निकालना चाहिए।
रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए भवन तैयार हो गया है। उसमें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट नहीं होने से नाराजगी प्रकट किया है। निर्देशित किया है कि पंद्रह दिनों के भीतर यह कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि कोरबा, महासमुंद, कांकेर जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है।बसना,चांपा-जांजगीर, धमतरी और कवर्धा में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button