
मुखिया प्रत्याशी किशोर कुमार अपने वोटरो को वोट कैसे देना है इसका डेमो करवाया
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया पंचायत मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया । ग्राम कटिया बस्ती पंचायत के अंतर्गत गरेवाटांड,बढर टोला, न्यू मार्केट पीछे मोहल्ला,रोड 8 झुगी झोपड़ी,खटाल, साहू मुहल्ला, कटिया बस्ती,नीचे मुहल्ला ,ऊपर टोला इन सभी जगहों पर दिनांक 22 मई 2022 को समय 10:00बजे स्टार चौक में नुक्कड़ सभा के तैयारी को लेकर के जनसंपर्क अभियान चलाया गया साथ ही साथ मुखिया प्रत्याशी किशोर कुमार अपने वोटरो को वोट कैसे देना है इसका डेमो करवाया और वोट करने की अपील किया इस तरह जनसंपर्क अभियान मे अपने लिए सेव छाप क्रम संख्या 01 पर वोट करने की अपील किया जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से शामिल मुखिया प्रत्याशी किशोर कुमार महतो, सुरेश झा,अमित कुमार सिंह, राजीव पाठक, अनिल पांडेय , गणेश कुमार ठाकुर, रणधीर कपूर, नरायण महतो,उमेश महतो,गोविंद महतो, सुनील महतो, नंदकिशोर महतो राजीव महतो, विकास कुमार, गोपाल महतो, नीतीश कुमार, दशरथ महतो , कामेश्वर महतो ,परमानंद पटेल, सुरेश साव, संतोष साव,दुबेस महतो, मनोरंजन कुमार, चंदन कुमार, नरेश शाव, पूर्व मुखिया गुनजरी देवी, पारिजात कुमारी, संगीता देवी, संगीता कुमारी गुड्डी देवी, तिलेश्वरी देवी, पार्वती देवी, रविता देवी, शांति देवी, जयंती देवी, बबिता देवी, निशागीता देवी, देवी, सालों देवी पांचो देवी, मानव देवी, कजरी देवी , सुप्रिया कुमारी, ममता कुमारी, रवि कुमार, दिनेश महतो, कामेश्वर महतो, आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button