त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए डाड़ी प्रखंड में बनाया गया 12क्लस्टर केन्द्र विजय सिन्हा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संतोष गुप्ता द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों के ठहरने हेतु 12 क्लस्टर केंद्र बनाए गए हैं.और उनकी देखरेख के लिए विभिन्न कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. क्लस्टर केंद्र एवं प्रतिनियुक्त कर्मी निम्नलिखित हैं-नवप्राथमिक विद्यालय चुल्हाबेड़ा(जीतेन्द्र कुमार, वासुदेव गंझू),पंचायत सचिवालय होन्हेमोढ़ा(घनश्याम राम रवि.देवेंद्र राम), किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा (मनबोध कुमार महतो,राजकुमार करमाली, मो.इरफ़ान), उत्क्रमित विद्यालय कोदवे पंचायत(लालदेव हांसदा, बबन कुमार), सचिवालय हेसालौंग(रामकिसुन टुड्डू,गुलाम मुस्तफा), किसान मजदूर उच्च विद्यालय गिद्दी सी(मो.जुबेर मो.एकलाख ), राजकीय मध्यविद्यालय डाड़ी(अर्जुन कुमार बीरेंद्र कुमार रवि), रा.प्र.वि.वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी(राहुल राज, आकाश कुमार), ए.एन.एस+2 उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा(अविनाश करमाली, मो. समीर), कन्या मध्य विद्यालय गिद्दी ए(दिनेश दास श्याम कृष्ण देव), आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय गिद्दी ए बालक(सुशिल केशरी, प्रकाश कुमार) और पंचायत ख सचिवालय में शंकर प्रसाद बीएलओएवं बिजय मांझी बीएफटी के कर्मियों को देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.तमाम कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विभिन्न क्लस्टर कर्मी अपने अपने क्लस्टर पर 23मई को पहुंचकर मतदानकर्मियों के ठहरने व् अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था कराई जाए.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button