
सीसीएल के नये निदेशक (तकनीक व ऑपरेशन) राम बाबू प्रसाद ने कुजू क्षेत्र का किया दौरा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: सीसीएल के नये निदेशक (तकनीक व ऑपरेशन) राम बाबू प्रसाद ने कुजू महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एरिया के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कुजू एरिया से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है। इसी एरिया में परियोजना पदाधिकारी से महाप्रबंधक तक रहा। अब निदेशक बनकर आपके सामने हूं। बाद में उन्होंने कुजू क्षेत्र के तोपा, करमा व सारूबेड़ा परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से खदान विस्तारीकरण पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सारूबेड़ा परियोजना के बंद ओपन कास्ट कोलियरी को हर हाल में चालू करने पर बल दिया। इसके लिए अधिकारियों को रैयत विस्थापित से मिलकर परियोजना को चालू करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उनका स्वागम बूके देकर किया। मौके पर महाप्रबंधक सीएस तिवारी, यूपी सिंह, एके सिंह, एमएफ हक, एसके सिंह, अभिमन्यु सिंह, संजय सिंह, विधानचंद्र सिंह सधांशु, पीओ मनीष कुमार, पीसी साहू, एके जैन, संतोष कुमार, राजेश कुमार, मजदूर प्रतिनिधि देवेंद्र शर्मा, रतन साहू, जगदीश महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button