12 प्रत्याशी अपने भाग आजमाते हुए पूरी ताकत झोंक रहे
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पंचायत चुनाव के प्रत्याशी अपनी ताकत झोंक रहे हैं । रामगढ़ जिला परिषद संख्या 6 में 11 पंचायत का जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के 12 प्रत्याशी अपने भाग आजमाते हुए पूरी ताकत झोंक रहे हैं इस क्रम में जिला परिषद संख्या 6 के प्रत्याशी सुजीत कुमार पटेल में नुक्कड़ सभा की और लोगों से अपने लिए वोट मांगे और वोट देने की अपील की सुजीत पटेल ने कहा की जात धर्म से ऊपर उठकर वोट दें वह हमेशा आप लोगों को हक और अधिकार है साथ ही जनसंपर्क अभियान पीटीपीएस के विभिन्न क्षेत्रों न्यू मार्केट कटिया पंचायत को तो आदि क्षेत्रों में हर घर घर में जाकर अपने लिए वोट मांगे इस दौरान सुजीत कुमार पटेल उन्हें अपने समर्थकों के साथ पीटीपीएस बाजार झुग्गी झोपड़ियों आदि के क्षेत्रों में भ्रमण की इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद राशिद खान , प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार , प्रोफेसर रणवीर सिंह , लोकेश आनंद , अमित कुमार सिंह , प्रोफेसर जय शंकर ठाकुर , संजीव कुमार सिंह , ईश्वरी प्रसाद , कमलेश राम आदि लोग उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button