रेलीगढ़ा में तेज आंधी ने उड़ाई गरीब का आशियाना , आंधी ने कई घरों को लिया अपनी चपेट में किसी के हताहत होने की नहीं है खबर
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: तेज आंधी और बरसात ने कोयलांचल व ग्रामीण इलाकों में कहर ढ़ाने का काम किया है.कई गरीब के आशियाने उजड़ गए हैं.लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.तेज आंधी में रेलीगढ़ा प्रेम नगर में आंधी और बारिश में कई पेड़ और मकान उजड़ गए हैं. लोगों के घर के छत पर लगा करकट का सीट आंधी ने उड़ा दिया है.रेलीगढ़ा के गोपाल सागर का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं बिजय कालिंदी का भी घर का करकट का सीट तेज हवा से टूट गया है. जबकि दो और लोगों क्रमशः योगेश्वर पंडित और जगतिया देवी के भी घर के छत का करकट सीट टूटने की खबर है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों भी आंधी का कहर देखने को मिल रहा है. तेज आंधी से पेड़ गिर गए हैं.वहीं कई के आशियाने भी उजड़ने की सुचना है. से ही करकट शीट उड़कर टूट फूट गया है गोपाल सागर का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही विजय कालिंदी का भी घर का करकट शीट हवा और पानी से टूट गया। श्रमिक नेता व रेलीगढ़ा पश्चिमी क्षेत्र के मुखिया उम्मीदवार प्रदीप रजक द्वारा पीड़ित के घर जाकर उन्हें ढाढ़स बंधाया गया है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button