प्रथम चरण में मतदान सकुशल संपन्न होने पर सांसद ने मतदाताओं को दी बधाई
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रजरप्पा :गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न होने पर रामगढ़ जिले के चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड के सभी मतदाताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रथम चुनाव में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक चुनाव प्रक्र्तिया में सम्मिलित होकर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी से जुड़े सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि मतदान के आगामी चरणों में भी समस्त कार्मिक निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button