सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर पोचरा में हुआ भूमि पूजन फोटो 01 भूमि पूजन में शामिल लोग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: पोचरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय नौ कुंडीय यज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया। इस दौरान बक्सर बिहार से आए आचार्य रामानुजाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य एवं उनके सहयोगियों ने यजमान बने दामोदर यादव, महादेव यादव, मालदेव यादव, प्रसादी यादव, बिरजू प्रजापति, हेमन यादव, गंदौरी यादव, मोहन यादव, अर्जुन यादव सपत्नीक को विधिवत पूजा अर्चना कराया। बाद में भूमि पूजन में शामिल श्रद्धालुओं ने महावीरी झंडा को लेकर गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंडप परिसर पहुंचकर महावीरी झंडा का ध्वजारोहण किया गया। भूमि पूजन में मुख्य संरक्षक वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, भोला यादव, कमल यादव, रामदास यादव, दुखन यादव, काशी यादव, सुरेश यादव, अध्यक्ष सत्यनारायण यादव उर्फ बहादुर यादव, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष रतन यादव, सचिव पवन यादव, सह सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष रमन यादव, सह कोषाध्यक्ष कुमार यादव, मीडिया प्रभारी सुनील यादव, सह मीडिया प्रभारी शंकर यादव, संगठन महासचिव जयनाथ यादव, संगठन सचिव जितेंद्र यादव, नकुल यादव, महेश्वर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button