बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मस्जिद के सामने ईद की गले लग कर बधाइयां दी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव में मंगलवार को ईद के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ईद की नमाज अता की गई। इस दौरान मस्जिदों में धर्मावलंबियों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई। बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मस्जिद के सामने ईद की गले लग कर बधाइयां दी।मंगलवार को सुबह ईद की नमाज, 8:00 बजे केरेडारी बड़कागांव के मस्जिदों में , तथा ईदगाह पर, जामा मस्जिद में 8:30 बजे हुई। इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए।
विधायक अंबा प्रसाद के साथ कांग्रेसी नेता अयुब अंसारी,मो.दिलदार अंसारी सलामत अंसारी, मो. मोकतार, पंकज सिंह, अरसद अंसारी, संतोष साहू, आशीफ हुसैन सहित अन्य कांग्रेसियों ने मुस्लिम भाइयों बहनों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान सभी ने विधायक को ईद की सेवइयां खाने के लिए घर पर आमंत्रित किया है।
विधायक अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना की पाबंदियों के चलते लोग पूर्व की तरह बधाई नहीं दे पा रहे थे,लेकिन इस बार कोरोनावायरस का प्रकोप नहीं है। ऐसे में हंसी खुशी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और वे सभी से मिलने के लिए आई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button