
अग्रसेन डीएवी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चो ने बनाये एक से बढ़कर एक पेंटिंग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में शनिवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से कक्षा द्वादश तक आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों को 3 वर्गों में विभाजित किया गया था। जिसमें पहले वर्ग में कक्षा तीन से कक्षा पांच तक के 467, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक 132 तथा नवम कक्षा से 12वीं कक्षा तक 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रवृत्तियों का प्रदर्शन करते हुए जल एवं वृक्षों के संरक्षण पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा पांच में प्रथम आदित्य राज, द्वितीय संस्कृति कुमारी, तृतीय अभिमन्यु रहे। वहीं सांत्वना पुरस्कार खुशी कुमारी, दिव्या भोजक, अक्षित अग्रवाल, सृष्टि कुमारी, फरहान नौशाद, दृषा प्रधान, प्रख्यात सिसोदिया ने प्राप्त किया। कक्षा छठी से अष्टम वर्ग में प्रथम श्रेया मोगरा, द्वितीय श्रेयांशी, तृतीय श्रेयांश तथा तृषा राज एवं सौम्या अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नवम कक्षा से कक्षा 12वीं में प्रथम कशिश, द्वितीय विद्या कुमारी, तृतीय जानवी ने हासिल किया। जबकि उत्कर्ष प्रकाश व प्रियांशी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता विद्यालय के कला शिक्षक नीरज पाठक के निर्देशन में आयोजित की गयी थी।
फोटो कुजू 02 पेंटिग बनाते बच्चे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button