सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर करमा बसरमिया में हुआ भूमि पूजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: करमा बरमसिया में 17 मई से आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री राम तारक ज्ञान महायज्ञ को लेकर शनिवार को भूमि पूजन किया गया। इस दौरान आचार्य दिवाकर पांडेय, पंडित मिथिलेश शास्त्री, संतु पांडेय, अमरलाल उपाध्याय ने यजमान बने हरिचरण महतो, अधिवक्ता कृष्ण कन्हैया, आनंद महतो, विनोद महतो, मछेंद्र महतो, रामेश्वर महतो, गोपाल महतो, जालेश्वर महतो, मनक महतो सपत्नीक को विधिवत पूजा अर्चना कराया। बाद में श्रद्धालु गाजे-बाजे एवं विभिन्न देवी-देवताओं के जयघोष के साथ महावीरी झंडा को नगर भ्रमण कराया। इसके पश्चात श्रद्धालु पुनः झंडे को लेकर बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंचे, जहां ध्वजारोहण किया गया। मौके पर संरक्षक निवर्तमान मुखिया शक्ति कुमार महतो, रामेश्वर महतो, खागेश्वर महतो, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, शंकर प्रसाद गुप्ता, नेवालाल कुमार, हरिशंकर बिहारी, भुनेश्वर महतो, खागेश्वर महतो, पंकज कुमार, अरुण कुमार, कृष्ण कन्हैया, सुखदेव महतो, ज्ञानी महतो, उमेश महतो आदि मौजूद थे।
फोटो कुजू 01 पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button